Manav-Mitra-Banner1
कोविड 19 महामारी में,
गरीब और बेघरों के लिए सूखा राशन और भोजन दान करें
Manav-Mitra-Banner1
रक्तदान महादान,
अगर करना हो पुण्य काम, देरी न करिये, कीजिये रक्तदान.
Manav-Mitra-Banner1
महिला सशक्तिकरण,
जीवन में आत्मविश्वास के अलावा कोई असली सुरक्षा नहीं हैं।
Manav-Mitra-Banner1
शिक्षा और कौशल,
यह ज़िन्दगी की तैयारी नहीं है, बल्कि यह खुद ज़िन्दगी है.
previous arrow
next arrow

रक्त/प्लेटलेट्स डोनेट

लोगों को अक्सर रक्त/प्लेटलेट्स की आवश्यकता होती है, लेकिन उन्हें रक्त/प्लेटलेट्स दान करने वाले नहीं मिलते। मानव मित्र उन लोगों के लिए, रक्त/प्लेटलेट्स दान करने वाले लोगों की व्यवस्था करती है।

प्लाज्मा डोनेट

अगर आप कोविड-19 बीमारी से उबर चुके हैं और इस बीमारी से पीड़ित लोगों की मदद करना चाहते हैं तो आप प्लाज्मा डोनेट कर लोगों की जान बचा सकते हैं। कृपया आगे आयें और अभी प्लाज्मा दान करें।

हमारे बारे में

मानव मित्र 2005 में स्थापित एक गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी संस्था हैं जो समाज के वंचित वर्ग को इस कोविड -19 महामारी में मुफ्त सूखा राशन और भोजन, मुफ्त स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर प्रदान करने के एकमात्र उद्देश्य के लिए समर्पित है। हमारी टीम मुफ्त शिक्षा, मुफ्त आईटी कौशल, मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा, मुफ्त करियर परामर्श, महिला सशक्तिकरण बालिका शिक्षा, पर्यावरण और जनसँख्या नियंत्रण के लिए भी काम कर रही है।

हमारी संस्था में कड़ी मेहनत करने वाले वालंटियर शामिल हैं जो उन लोगों को गुणवत्तापूर्ण चीजें प्रदान करने के लिए समर्पित हैं जो इसे वहन नहीं कर सकते क्योंकि सभी को बेहतर जीवन जीने का अधिकार है। उन लोगों से जुड़े होने के कारण जो वास्तव में एक बेहतर दुनिया के निर्माण की परवाह करते हैं। हम यह सुनिश्चित करने में सक्षम हैं कि कई वंचित लोगों को भी स्वास्थ्य, शिक्षा सुविधाओं मिल सके और आने वाले भविष्य में भी ऐसा ही रहे।

समाज के हजारों वंचित वर्ग के लिए मदद

यदि आप उन लोगों में से एक हैं जो खुद से परे देखने में सक्षम हैं और इस तथ्य को स्वीकार करते हैं कि हर मुस्कान मायने रखती है? मानव मित्र से हाथ मिलाएं। आइए एक बेहतर दुनिया, बेहतर भविष्य बनाएं।

कार्यों की समीक्षा करें और डोनेट कर हमारी मदद करें

कोविड-19 महामारी में मानवता के लिये जितने प्रयास किये जायें कम ही दिखते है, मानव मित्र द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गए योगदान की समीक्षा करें और मानवता के लिए आगे आयें और डोनेट करके हमारी मदद करें।

गरीब, लाचार और बेसहारा लोगों के खाने और राशन के लिए डोनेट करें

गरीब और लाचार लोगों के लिए हर दिन के खाने के लिए डोनेट करें

रक्तदान महादान, लोगों की जिंदिगी बचाने के लिए डोनेट करें

कोरोना महामारी में मानव मित्र टीम का योगदान

मानव मित्र टीम ने कोरोना महामारी के इस कठिन समय में गरीबों और लाचार लोगों के लिए घर घर जाकर सूखा राशन और खाने का वितरण किया, भूखे लोगों के लिए खाना वितरण किया, मास्क और सेनिटिज़ेर का वितरण किया और जिन भी लोगों को खून, प्लेटलेट्स या प्लाज्मा की जरूरत हुई उनके लिए इसकी व्यवस्था की।

अगर कोई प्रश्न हो तो, मानव मित्र हेल्पलाइन पर कॉल करें – 9758844796

हम भारत में कहीं भी ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं।

हमारे परिवार का हिस्सा बनें। हम एक साथ कई जिंदगियां बचा सकते हैं।