आज के इस युग में बालिकाओं की शिक्षा अपनी एक अलग भूमिका निभाती है। क्योंकि अगर बालिकाओं को शिक्षित किया जाता है तो वह भविष्य में अपने परिवार को भी सभ्य व शिक्षित बनाती है जिससे सभ्य समाज का निर्माण होता है। इसके माध्यम से समाज में बालिकाओं के प्रति लिंग के आधार पर भेद-भाव को रोका जा सकता है।
बालिकाओं को शिक्षित करने से आगे चलकर वह पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनती है जिससे वह भविष्य में अपने सपनो को साकार कर सकती है और साथ ही साथ देश की प्रगति में बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे सकती है। आज के इस आधुनिक युग में बालिका शिक्षा पर काफी जोर दिया जा रहा है और सरकार भी विशेष रूप से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इस पर ध्यान दे रही है।
मानव मित्र संस्था बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य कर रहा है। हमारा संगठन विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में गरीब व वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए कार्य कर रही है खासकर जिनके माता-पिता उन्हें शिक्षा देने में असमर्थ है। संस्था द्वारा यह सुविधा पूरी तरह से निः शुल्क है।