आज के इस आधुनिक दौर को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को कंप्यूटर के विषय में जानना जरूरी है क्योंकि कंप्यूटर की उपयोगिता दिन-प्रतिदिन हर क्षेत्र , हर उद्धयोग में बढ़ती जा रही है। कंप्यूटर साक्षरता से तात्पर्य यह है कि कंप्यूटर और उससे संबंधित नवीनतम तकनीकि का कुशलता पूर्वक प्रयोग करने से है जिसमें बेसिक उपयोग से लेकर प्रोगामिंग तकनीकि के माध्यम से समस्याओं का समाधान करना सम्मिलित है।
आज के इस आधुनिक दौर को देखते हुए हमारा संगठन मानव मित्र भी कंप्यूटर साक्षरता के क्षेत्र मे कार्य कर रहा है। कंप्यूटर साक्षरता देखने व सुनने में जितनी सरल लगती है वह उतनी ही कठिन भी है इसके लिए पूर्ण रूप से केद्रिंत प्रशिक्षक तथा समर्पित प्रशिक्षण की जरूरत होती है यह एक ऐसा विषय है जिसके लिए आर्थिक योगदान कुशल प्रशिक्षक के साथ ही समय की भी जरूरत होती है। डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत अब कंप्यूटर साक्षरता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाने लगा है तथा इच्छित व्यक्तियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।
मानव मित्र संस्था समाज के कमजोर वर्गों के लिए लगातार काम कर रही है जिससे ये लोग भी कंप्यूटर साक्षर होकर जीवन में सफलता की ओर आगे बढ़ सकें।