जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान होता है। रक्तदान कोई भी स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छानुसार समाज के लिए कर सकता है। जिससे ऐसे व्यक्तियों की मदद की जा सकें जिन्हें कुछ विशिष्ट परिस्थियों में रक्त की अनिवार्य रूप से जरूरत होती है। एक स्वस्थ वयस्क व्यक्ति के लिए रक्तदान करना कोई नुकसानदायक कार्य नहीं है और वह हर तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदाता के शरीर में रक्त का पुनः निर्माण कुछ ही दिनों में संपन्न हो जाता है।
आज के समय में बहुत सारे लोगों को रक्त या प्लेटलेट्स की जरूरत किन्हीं ना किन्हीं कारणों से जरूर पड़ती है। लेकिन उन्हें ब्लड या प्लेटलेट्स नहीं मिलते। ऐसे में हमारे मानव मित्र संस्था ने “रेड आर्मी” नाम से एक टीम बनाई है, जो रक्त या प्लेटलेट्स दान करने वालों की व्यवस्था करती है और समय समय पर रक्तदान शिविर लगाकर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करती है। हमारे पास कई सारे वालंटियर हैं, जो रक्त की जरूरत पड़ने पर स्वंय रक्तदान करके जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करते है। यह सुविधा वर्तमान में दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में उपलब्ध है। अगर आपको इसकी जरूरत पड़ती है तो आप हमें +91- 9758844796 पर कॉल कर सकते है। यह सुविधा पूरी तरह से निः शुल्क है।