रक्तदान

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान होता है। रक्तदान कोई भी स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छानुसार समाज के लिए कर सकता है। जिससे ऐसे व्यक्तियों की मदद की जा सकें जिन्हें कुछ विशिष्ट परिस्थियों में रक्त की अनिवार्य रूप से जरूरत होती है। एक स्वस्थ वयस्क व्यक्ति के लिए रक्तदान करना कोई नुकसानदायक कार्य नहीं है और वह हर तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदाता के शरीर में रक्त का पुनः निर्माण कुछ ही दिनों में संपन्न हो जाता है।

आज के समय में बहुत सारे लोगों को रक्त या प्लेटलेट्स की जरूरत किन्हीं ना किन्हीं कारणों से जरूर पड़ती है। लेकिन उन्हें ब्लड या प्लेटलेट्स नहीं मिलते। ऐसे में हमारे मानव मित्र संस्था ने “रेड आर्मी” नाम से एक टीम बनाई है, जो रक्त या प्लेटलेट्स दान करने वालों की व्यवस्था करती है और समय समय पर रक्तदान शिविर लगाकर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करती है। हमारे पास कई सारे वालंटियर हैं, जो रक्त की जरूरत पड़ने पर स्वंय रक्तदान करके जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करते है। यह सुविधा वर्तमान में दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में उपलब्ध है। अगर आपको इसकी जरूरत पड़ती है तो आप हमें +91- 9758844796 पर कॉल कर सकते है। यह सुविधा पूरी तरह से निः शुल्क है।

मानवता के नाते मदद के लिए आगे आयें

अगर आप भी घर में रहकर लोगों की मदद करना चाहते हैं तो आप हमें डोनेट कर सकते हैं। हमारी पूरी टीम लगातार लोगों को सूखा राशन और भोजन, मास्क, सैनिटाइजर बांट रही है और अस्पताल जाकर जरूरतमंद लोगों को रक्त, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा उपलब्ध कराकर लोगों की जान बचाने के लिए लगन से काम कर रही है

आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा।

युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए मानव मित्र संस्था और रीड आर्मी टीम आपसे अनुरोध करती है की किसी के जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें।

किसी भी रक्तदाता को रक्तदान के लिये निम्नलिखित नियम को पूरा करना होता है। (ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट. 1940 के अनुसार)

  • रक्तदाता की आयु 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • व्यक्ति का वजन 48 किलो या उससे अधिक होना चाहिए।
  • व्यक्ति किसी क्षय रोग, रतिरोग, पीलिया, मलेरिया, मधुमेंह, एड्स आदि बीमारियों से पीडित ना हो।
  • पल्स रेट 60 से 100 प्रति मिनट नियमित होनी चाहिए।
  • रक्‍तदाता ने शराब अथवा कोई नशीली दवा न ली हो।
  • गर्भावस्‍था तथा पूर्णावधि के प्रसव के पश्‍चात शिशु को दूध पिलाने की 6 माह की अवधि में किसी स्‍त्री से रक्‍तदान स्‍वीकार नहीं किया जाता है।

रक्तदान के तथ्य

  • प्रतिदिन 38 हजार से अधिक रक्तदान की आवश्यकता है।
  • प्रतिवर्ष कुल 30 मिलियन रक्त घटकों का आधान होता है।
  • अस्पतालों द्वारा सबसे अधिक रक्त की मांग ‘O’ ग्रुप की होती है।

कोरोना महामारी में मानव मित्र टीम का योगदान

मानव मित्र टीम ने कोरोना महामारी के इस कठिन समय में गरीबों और लाचार लोगों के लिए घर घर जाकर सूखा राशन और खाने का वितरण किया, भूखे लोगों के लिए खाना वितरण किया, मास्क और सेनिटिज़ेर का वितरण किया और जिन भी लोगों को खून, प्लेटलेट्स या प्लाज्मा की जरूरत हुई उनके लिए इसकी व्यवस्था की।

अगर कोई प्रश्न हो तो, मानव मित्र हेल्पलाइन पर कॉल करें – 9758844796

हम भारत में कहीं भी ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं।

हमारे परिवार का हिस्सा बनें। हम एक साथ कई जिंदगियां बचा सकते हैं।