आज के इस आधुनिक दौर में जहां पर अधिक से अधिक काम कंप्यूटर और मोबाइल पर आधारित होता जा रहा है। वही अब भारत में भी यह प्रणाली डिजिटल रूप में सरकारी, गैर सरकारी और बैंक विभागों में पूर्ण रूप से अपनाने की कोशिश की जा रही है। इसके माध्यम से न केवल कार्य में तीव्रता आएगी बल्कि कार्य पूर्णतः शुद्ध व स्पष्ट रूप से त्रुटि रहित पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया जा सकेगा।
मानव मित्र एनजीओ डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है। हम ऐसे गरीब वंचित वर्ग के लोगों को इस माध्यम से शिक्षित करने का प्रयत्न कर रहे है। जिनके पास संसाधनो की कमी होने से वह इस कौशल को सीखने में असमर्थ थे, लेकिन सीखने के लिए काफी उत्सुक थे। उन्हें हम इस तकनीक में कुशल बना रहे हैं, जिससे भविष्य में वह अपना योगदान देश को डिजिटली रूप से सशक्त बनाने में दे सकेंगे।
हमारी संस्था भारत के बहुत सारे राज्यों के विशेषकर ग्रामीण अंचल व शहरी क्षेत्रों में भी गरीब व वंचित वर्ग के लोगों के लिए भी कार्य कर रही है, जिससे हम उन लोगों को भी डिजिटल रूप से पूरी तरह से सशक्त बना सकें।