डिजिटल इंडिया

आज के इस आधुनिक दौर में जहां पर अधिक से अधिक काम कंप्यूटर और मोबाइल पर आधारित होता जा रहा है। वही अब भारत में भी यह प्रणाली डिजिटल रूप में सरकारी, गैर सरकारी और बैंक विभागों में पूर्ण रूप से अपनाने की कोशिश की जा रही है। इसके माध्यम से न केवल कार्य में तीव्रता आएगी बल्कि कार्य पूर्णतः शुद्ध व स्पष्ट रूप से त्रुटि रहित पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया जा सकेगा।

मानव मित्र एनजीओ डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है। हम ऐसे गरीब वंचित वर्ग के लोगों को इस माध्यम से शिक्षित करने का प्रयत्न कर रहे है। जिनके पास संसाधनो की कमी होने से वह इस कौशल को सीखने में असमर्थ थे, लेकिन सीखने के लिए काफी उत्सुक थे। उन्हें हम इस तकनीक में कुशल बना रहे हैं, जिससे भविष्य में वह अपना योगदान देश को डिजिटली रूप से सशक्त बनाने में दे सकेंगे।

हमारी संस्था भारत के बहुत सारे राज्यों के विशेषकर ग्रामीण अंचल व शहरी क्षेत्रों में भी गरीब व वंचित वर्ग के लोगों के लिए भी कार्य कर रही है, जिससे हम उन लोगों को भी डिजिटल रूप से पूरी तरह से सशक्त बना सकें।

मानवता के नाते मदद के लिए आगे आयें

अगर आप भी घर में रहकर लोगों की मदद करना चाहते हैं तो आप हमें डोनेट कर सकते हैं। हमारी पूरी टीम लगातार लोगों को सूखा राशन और भोजन, मास्क, सैनिटाइजर बांट रही है और अस्पताल जाकर जरूरतमंद लोगों को रक्त, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा उपलब्ध कराकर लोगों की जान बचाने के लिए लगन से काम कर रही है

भारत को डिजिटल सशक्त बनाने के लिए सपोर्ट करें

डिजिटल इंडिया के माध्यम से भारत देश भी डिजिटल सशक्त बन सकता है, आइये हम सब मिलकर मानव मित्र संस्था के साथ अपना योगदान दें।

डिजिटल इंडिया के फायदे

  • डिजिटल इंडिया के माध्यम से अब ग्रामीण व् शहरी क्षेत्र के लोग भी इंटरनेट का सही तरह से इस्तमाल कर सकेंगे, जिससे वे सरकारी व् गैर सरकारी ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।
  • इस अभियान के माध्यम से लोगों को बहुत सारी ऑनलाइन सुविधायें जैसे ई-शिक्षा, ई-स्वास्थ्व, ई-गवर्नमेंट, कृषि पोर्टल्स, बैंकिंग पोर्टल्स, ई-कॉमर्स आदि का जानकारी और फायदे बताये जाते हैं।
  • इस अभियान का मुख्य घटक डिजिटल साक्षरता भी है अर्थात डेस्कटॉप, लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों का ज्ञान वंचित और गरीब लोगों को कराना जिससे वह इनके उपयोग का सही तरीका जान पाए।

कोरोना महामारी में मानव मित्र टीम का योगदान

मानव मित्र टीम ने कोरोना महामारी के इस कठिन समय में गरीबों और लाचार लोगों के लिए घर घर जाकर सूखा राशन और खाने का वितरण किया, भूखे लोगों के लिए खाना वितरण किया, मास्क और सेनिटिज़ेर का वितरण किया और जिन भी लोगों को खून, प्लेटलेट्स या प्लाज्मा की जरूरत हुई उनके लिए इसकी व्यवस्था की।

अगर कोई प्रश्न हो तो, मानव मित्र हेल्पलाइन पर कॉल करें – 9758844796

हम भारत में कहीं भी ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं।

हमारे परिवार का हिस्सा बनें। हम एक साथ कई जिंदगियां बचा सकते हैं।