आज देश एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा कि देश में ऐसी महामारी (वायरस) आ जाएगी। जिससे पूरा देश हिल जाएगा।
आज से ठीक एक साल पहले जब हमारे देश में कोरोना वायरस आया था तो हम सोचते थे कि यह कुछ समय के लिए आया है। फिर सब कुछ पहले की तरह ठीक हो जाएगा। लेकिन क्या हम जानते थे कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक होगी कि लोग अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि हालात इतने खराब होंगे और लोगों के मन में डर बैठ जाएगा.
आज भारत में हालात इतने खराब होते जा रहे हैं कि दिन-ब-दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लोगों की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है। गरीब परिवारों की हालत सबसे खराब है क्योंकि उन्हें कोरोना से ज्यादा भूख का डर है। उनके पास राशन और खाने के लिए पैसे नहीं हैं। पिछले लॉकडाउन ने इन गरीब परिवारों को भूखे सोने पर मजबूर कर दिया था। और अब इस कोरोना की दूसरी लहर ने इन गरीब परिवारों की हालत फिर से खराब कर दी है.