किसी राष्ट्र की प्रगति व विकास में उसके नागरिकों के साथ-साथ शिक्षा और कौशल भी महत्व रखती हैं। क्योंकि शिक्षित और कुशल व्यक्ति सदैव सही दिशा मे अपने कार्य को करता हैं। उसे सही व गलत का पूर्ण आभास होता हैं। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने सभी लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकता हैं।
मानव मित्र संस्था भी शिक्षा और कौशल के लिए कार्य करती है। यह संगठन विशेष रूप से गरीब, वंचित वर्ग अर्थात जिनके माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने में असमर्थ है ऐसे बच्चों के लिए कार्य करता है तथा उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करता है जिससे उनका भविष्य उत्तम हो। हमारा संगठन समाज के कमजोर वर्गों के लिए कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास की कार्यशालाएं भी आयोजित करवाता है।
यह एनजीओ शिक्षा हेतु उचित पुस्तकों और अध्यन सामग्री के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करता है। हमारा संगठन शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने शिक्षा के महत्व को व्यापक स्तर पर फैलाने में और ऐसे गरीब बच्चों को नामांकित करने के लिए बुनियादी स्तर पर कार्य करता है ताकि वह शिक्षा से वंचित ना रहे और शिक्षा प्राप्त करके व जीवन में सफलता की ओर आगे बढ़े।





